आगरा : एसटीएफ के पिछले दिनों कई दवाओं के सैंपल पकड़े थे। इसकी जांच के बाद दवाओं के सैंपल की गिनती हुई तो पता की यह दवाओं के सैंपल 60 कंपनियों के हैं। एसटीएफ और औषधि विभाग के छापे में 60 कंपनियों की सैंपल की दवाएं जब्त की गई हैं।

अभी एक अवैध गोदाम की जांच होनी है। सैंपल की दवाओं की खरीद बिक्री में दवा कंपनी, एमआर और हाकर सहित गिरोह में 100 से अधिक लोग शामिल है। जांच में यह बात भी सामने आ रही है कि गिरोह सात राज्यों में फैला हुआ है।

बता दें कि खिन्नी महल में किराए के दो कमरों में चल रहे गोदाम पर छापेमारी के बाद सैंपल की दवाएं जब्त की गई थी। राधे क्रष्ण धाम कालोनी में भी अवैध गोदाम था, उसे सील कर दिया था।

जब्त की गई दवाएं 60 कंपनियों की हैं, इसमें भी जिन दवाओं की मांग अधिक है उनके सैंपल अधिक मात्रा में मिले हैं। इन दवाओं में इन्हेलर, एंटीबायोटिक, सीरप, मल्टीविटामिन, आयरन सीरप मिले हैं। 20 दवाओं के सैंपल लिए गए हैं।