नई दिल्ली। एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने राजधानी के कुल 1190 अस्पतालों में से 62 अस्पतालों और नर्सिंग होम पर छापेमारी की। निरीक्षण के दौरान एसीबी टीम को 40 अस्पतालों में कई खामियां मिली हैं। इनमें 4 अस्पताल तो ऐसे मिले हैं, जिनके पास नर्सिंग होम चलाने का लाइसेंस तक नहीं था।

यह है मामला

एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने दिल्ली के 62 अस्पतालों और नर्सिंग होम में दबिश देकर जांच की। टीम को जांच के दौरान 40 अस्पतालों में खामियां मिली। इनमें से 4 अस्पताल अवैध रूप से चलते हुए मिले हैं। इनमें से 2 अस्पताल पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर और कोंडली में मिले हैं। 2 अस्पताल राजौरी गार्डन और साउथ दिल्ली के देवली इलाके में स्थित हैं।

बेबी केयर सेंटर अग्निकांड के बाद जांच के आदेश

गौरतलब है कि पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में पिछले दिनों बेबी केयर सेंटर में अग्निकांड का मामला सामने आया था। इसके बाद उपराज्यपाल के राजधानी के सभी अस्पतालों में जांच के निर्देश जारी किए हैं। इसी क्रम में एसीबी ने पहले चरण में अस्पतालों की लिस्ट तैयार की थी और अब दूसरे चरण में अस्पतालों और नर्सिंग होम में छापेमारी की है।

रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई

एसीबी के अनुसार छापेमारी के बाद एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिसे आगे फॉरवर्ड किया जाएगा और इसी रिपोर्ट के आधार पर अस्पतालों-नर्सिंग होम पर कार्रवाई होगी। दिल्ली में 1190 से ज्यादा अस्पताल और नर्सिंग होम हैं।

गौरतलब है कि पिछले महीने पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में स्थित एक बेबी केयर सेंटर में आग लगई थी। इसमें 7 नवजात बच्चों की मौत हो गई थी। इस मामले में अस्पताल संचालक व अन्य लोगों की लापरवाही बताई गई थी। इस अग्रिकांड के बाद दिल्ली के राज्यपाल ने वीके सक्सेना ने राजधानी में स्थित सभी अस्पतालों की जांच के निर्देश दिए हैं।