नई दिल्ली। दवा बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया ने रविवार को कहा कि उसे सेलुमेटिनिब कैप्सूल के इंपोर्ट और मार्केटिंग के लिए भारतीय औषधि नियामक एजेंसी से मंजूरी मिल गई है। एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया ने एक नियामक दस्तावेज में कहा कि कंपनी को सेलुमेटिनिब 10 मिलीग्राम और 25 मिलीग्राम कैप्सूल के इंपोर्ट और मार्केटिंग के लिए भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) से फॉर्म सीटी-20 में अनुमति मिल गई है। साथ ही कंपनी ने कहा कि इस मंजूरी के मिलने से भारत में सेलुमेटिनिब 10 मिलीग्राम और 25 मिलीग्राम कैप्सूल उपलब्ध होने का रास्ता साफ हो जाएगा। सेलुमेटिनिब 10 मिलीग्राम और 25 मिलीग्राम कैप्सूल 3 साल और उससे अधिक उम्र के मरीजों के इलाज के लिए हैं।
Home Latest News एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया को सेलुमेटिनिब कैप्सूल को इंपोर्ट और मार्केटिंग के लिए...