जांजगीर : मेडिकल स्टोर्स की आड़ में नशीली दवा बेचने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 1540 कैप्सूल बरामद किया गया है।

जिले में बिना प्रिस्क्रिप्शन के नशीली दवा की बिक्री मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। सूचना के आधार पर पुलिस ने सारागांव निवासी कुलदीप राठौर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस को जानकारी मिली थी कि मेडिकल स्टोर की आड़ में नशीली औषधी कैप्सूल की बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश में है।

तलाशी के दौरान उसके हाथ में रखे गत्ते के कॉटून के अंदर भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद की।