नई दिल्ली। ऑक्सिटोसिन इंजेक्शन लगाकर पशुओं में दूध बढ़ाने के अवैध धंधे का पर्दाफाश हुआ है। वजीराबाद पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सोनिया विहार के शिवम (19) और फिरोज (50) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से ऑक्सिटोसिन इंजेक्शन के ढाई लीटर वाली 200 बोतलें, कच्चा माल, केमिकल और पैकिंग का सामान बरामद किया है।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दिल्ली के कई डेयरी संचालकों को ऑक्सिटोसिन इंजेक्शन की बोतलें सप्लाई करते थे। डेयरी वाले ज्यादा दूध पाने के लिए गाय-भैंसों को यह इंजेक्शन लगाते हैं।

हाईकोर्ट ने कमिश्नर को सौंपी थी जांच

नॉर्थ डीसीपी मनोज कुमार मीना ने बताया कि एक याचिकाकर्ता की शिकायत पर दिल्ली हाईकोर्ट ने डेयरी में ऑक्सिटोसिन के इस्तेमाल की जांच के लिए कमिश्नर नियुक्त किया था। पुलिस, कोर्ट कमिश्नर और बाकी लोगों की टीम ने झड़ौदा डेयरी कॉलोनी में छापेमारी की। वहां एक डेयरी से ऑक्सिटोसिन की चार बोतलें मिलीं। डेयरी मालिक सुरेंद्र उर्फ सुंदर को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसका नौकर प्रदीप ऑक्सिटोसिन लाता था। वह फोन बंदकर गायब है।

सीडीआर के आधार पर जांच शुरू की

पुलिस ने सीडीआर के आधार पर जांच शुरू की। पता चला कि सोनिया विहार निवासी शिवम ऑक्सिटोसिन सप्लाई करता है। पुलिस ने शिवम को सोनिया विहार से दबोच लिया। आरोपी ने बताया कि वह ऑक्सिटोसिन इंजेक्शन की बोतलें अपने घर पर तैयार करता है।

पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी कर भारी मात्रा में ऑक्सिटोसिन की बोतलें, केमिकल और बाकी सामान बरामद कर लिया। शिवम ने बताया कि उसे कच्चा माल फिरोज नाम का युवक सप्लाई करता है। छानबीन के बाद पुलिस ने आरोपी फिरोज को दबोच लिया। फिरोज ने बताया कि उसे राकेश ऑक्सिटोसिन बनाने के लिए कच्चा माल सप्लाई करता है। इसे वह आगे बेच देता है। पुलिस राकेश की तलाश कर रही है।

ऑक्सिटोसिन दूध से नुकसान

गाय व भैंस आदि पशुओं में दूध की मात्रा बढ़ाने के उद्देश्य से पशु पालक ऑक्सिटोसिन के इंजेक्शन लगाते हैं। इनसे दूध का इस्तेमाल करने पर कई प्रकाश के रोग होने की संभावना तेज हो जाती है। उदाहरणतया, एलर्जी होने से खुजली और सूजन बढ़ती है। इसके अलावा, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल यानी पेट से जुड़ी दिक्कतें और हार्मोनल बैलेंस बिगडऩे का डर भी बना रहता है। वहीं, इन इनजेक्शन से मवेशियों की भी सेहत खराब होती है।