रोहतक। कोरोना का समय चल रहा है और ऐसे में लोग इस वायरस से बचने के लिए नए नए तरीके अपना रहें है। बताना लाजमी है कि सोशल मिडिया पर अलग -अलग तरीके की दवाइयां वायरल हो रही है। तो वहीं दूसरी तरफ डॉक्टरों का कहना है कि किसी भी तरीके के दवा खाने से पहले चिकित्सक से सलाह जरूर लें। इसी कड़ी में जेआर किसान होम्योपैथी कालेज के वरिष्ठï चिकित्सक डा. नवीन ग्रेवाल ने कहा है कि किसी भी चिकित्सा पद्घति में ऐसी कोई दवा नहीं है जो शरीर में आक्सीजन का लेवल बढ़ाती हो।
जैसा कि इन दिनों होम्योपैथी की एक दवा के बारे में प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी होम्योपैथिक दवा लक्षणों के आधार पर ही रोगी को लाभ कर सकती है। इतना ही नहीं एक दवा हर रोगी के लिए कारगर नहीं हो सकती। दवा की मात्रा रोग की अवस्था व लक्षणों पर निर्धारित की जाती है। यह उपचार कुशल, अनुभवी व प्रशिक्षित डाक्टर ही कर सकता है। कालेज के प्राचार्य डा. एचएस मोंडल ने आम लोगों से आग्रह किया कि दवाओं की कालाबाजारी करने वाले लोग तरह-तरह की अफवाहें फैलाते हैं, उनसे बचें। कोई भी दवा बिना चिकित्सक की सलाह के बिना न लें।
कोरोना की वैक्सीनेशन करवाएं और अन्य वे सभी मापदंड अपनाएं जो स्वास्थ्य विभाग व सरकार की ओर से जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोविड के चलते कालेज के अस्पताल में कोविड को छोड़ अन्य हर तरह के मरीजों का उपचार जारी है।