अंबिकापुर (छत्तीसगढ़)। पुलिस ने शहर में एक ऑटो चालक को नशीला कफ सिरप ले जाते गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 150 नग कफ सिरप जब्त कर चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस टीम हरीतिमा के पास वाहनों की जांच कर रही थी। मोमिनपुरा निवासी इरशाद आलम (29 वर्ष) ऑटो लेकर वहां पहुंचा। जब उससे दस्तावेजों की मांग की तो वह गोलमोल जवाब देने लगा। पुलिस ने संदेह के आधार पर वाहन की जांच की। ड्राइविंग सीट के नीचे बॉक्स में काले रंग का बैग मिला। उसकी तलाशी लेने पर नशे के रूप में इस्तेमाल किया जाने वाले आरसी कफ सिरप की 150 शीशी मिली। प्रत्येक शीशी में 100 मिली सिरप भरी हुई थी। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इस सिरप को झारखंड के गढ़वा में एक मेडिकल स्टोर से खरीद कर लाया है। गढ़वा के जिस मेडिकल स्टोर से उसने दवा खरीदी थी, उसका भी पता चल गया है। पूछताछ में नशीली दवाओं के अवैध कारोबार के संबंध में भी पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक फर्दीनंद कुजूर, उप निरीक्षक अब्दुल मुनाफ, सतीश सोनवानी, एएसआई अर्जुन यादव, प्रधान आरक्षक विवेकमणी तिवारी, आरक्षक पंकज पोर्ते, परमेश्वर दुबे, विजय सिंह, नरेंद्र कश्यप, प्रमोद यादव, लकेश्वर पैकरा, उग्र प्रसाद राजवाड़े शामिल रहे।