बिलासपुर (छत्तीसगढ़)। ऑटो चालक सवारी लाने-ले जाने के बजाए नशीली दवा के कारोबार में शामिल हो गया। पुलिस ने उससे पूछताछ कर उनके सरगना समेत दो लोगों को पकड़ लिया। आरोपियों से बड़ी मात्रा में नशीले टेबलेट व इंजेक्शन जब्त किया गया है। पुलिस नशीली दवा की सप्लाई करने वालों की जानकारी जुटाकर कार्रवाई की योजना बना रही थी। तभी पता चला कि एक ऑटो चालक भी इस कारोबार में शामिल है। इस बीच पुलिस को तालापारा निवासी ऑटो चालक अकील अहमद पुराना बसस्टैंड पर मिल गया। ऑटो की तलाशी में उसके पास से भारी मात्रा में नाइट्रोसन व एविल टेबलेट जब्त हुई। पुलिस उसे पूछताछ के लिए थाने ले गई। आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने दयालबंद निवासी चप्पू उर्फ विजय नरेश को भी गिरफ्तार कर नशीली दवा जब्त की। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से कुल 11 सौ 70 नाइट्रोसन टेबलेट, 127 रेक्सोजेसिक एम्पुल इंजेक्शन व एविल टेबलेट जब्त की है। जब्त दवा की कीमत हजारों में बताई गई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।