हसनगंज। हसनगंज पुलिस ने मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल कर ऑनलाइन दवाओं की सप्लाई करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। वहीं, तीन लोगा फरार हैं, जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। इंस्पेक्टर यशकांत सिंह के मुताबिक मक्कागंज के पास से अबू सुफियान निवासी बाराबंकी, झबझाली टोला निवासी सिराज अहमद और अलीगंज निवासी अभिषेक वर्मा को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। जिनमें स्काईप ऐप लोड है।
इंस्पेक्टर के अनुसार आरोपी युवक बिना लाइसेंस के ऑनलाइन दवाओं की बिक्री कर रहे थे। मोबाइल में मिली चैट हिस्ट्री में लकी और डेविड के नाम मिले हैं। जिन्हें अबू सुफियान और उसके साथियों ने दवाएं भेजी थी। पूछताछ में आरोपियों ने भाण्डोटोला निवासी इजहान, ओसामा और सोहेल के शामिल होने की जानकारी दी है। जिन्हें पुलिस तलाश रही है।इंस्पेक्टर के मुताबिक आरोपी युवक ऑनलाइन दवा भेजने का झांसा देकर धोखाधड़ी भी करते हैं। गिरफ्तार हुए सिराज के मुताबिक कई बार वह लोग दवा भेजने से पहले ही रुपये ऑनलाइन अपने खाते में मंगवा लेते हैं। लेकिन दवा सप्लाई नहीं की जाती।