नई दिल्ली। ऑनलाइन फार्मेसी के नियमों को तमाम विवादों और विरोध के बावजूद जल्द ही सरकार से हरी झंडी मिलने के संकेत हैं। जहां पूरे देश के केमिस्ट्स इसके खिलाफ हैं और कई बार इसके खिलाफ आंदोलन कर चुके हैं, वहीं एक तबका इनको नियमों के तहत चलाना चाहता है। इस मामले की फाइल फिलहाल पीएमओ के पास है और माना जा रहा है कि ऑनलाइन फार्मेसी के नियमों को जल्द मंजूरी मिल सकती है। अभी देश में ऑनलाइन फार्मेसी के लिए कोई नियम नहीं है। आरोप लगा कि कोई नियम न होने के कारण इसके जरिए प्रतिबंधित दवाएं भी बेची जा रही हैं।