हनुमानगढ़ (राजस्थान)। औषधि नियंत्रण संगठन की टीम ने संगरिया कस्बे में बिना लाइसेंस संचालित एक मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई कर दवाइयांं जब्त कीं। सहायक औषधि नियंत्रक अशोक मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि संगरिया स्थित कांता मेडिकोज का लाइसेंस गत मार्च माह में ड्यू था। इसके छह बाद ग्रेस पीरियड होने के बाद भी संचालक ने लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं कराया। इस पर कार्रवाई की गई है।