पीलीभीत। जिलाधिकारी पुलकित खरे के निर्देश पर औषधि प्रशासन की टीम ने माधोटांडा के एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। चेकिग के दौरान वहां काफी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद हुई। दरअसल औषधि निरीक्षक बबिता रानी के अनुसार इस मेडिकल स्टोर के संचालक साजिद खां के खिलाफ थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। मेडिकल स्टोर से दवाइयों के सात नमूने लेकर सील किए गए। इन नमूनों को परीक्षण के लिए लखनऊ स्थित राजकीय प्रयोगशाला में भिजवाया जा रहा है। मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त किए जाने की संस्तुति के साथ रिपोर्ट विभाग के सहायक आयुक्त को भेजी गई है। गौरतलब है कि कई दिन पहल जिलाधिकारी को शिकायत भेजी गई थी कि माधोटांडा में भारत मेडिकल स्टोर पर नशीली दवाएं बेची जा रही हैं। डीएम ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए औषधि प्रशासन विभाग को छापेमारी करने के निर्देश दिए। इसके बाद औषधि निरीक्षक बबिता रानी ने विभाग के सहायक आयुक्त संजय को पूरे मामले से अवगत कराया। इस पर सहायक आयुक्त ने यहां की औषधि निरीक्षक के साथ ही बरेली के औषधि निरीक्षक विवेक कुमार को भी टीम में शामिल कर दिया। दोनों औषधि निरीक्षकों ने मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। छापे में वहां काफी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद की गईं। तो वही टीम ने सात दवाओं के नमूने लेकर सील किए। मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त किए जाने की संस्तुति की गई है।