बहराइच। औषधि विभाग की टीम ने केवलपुर-चकिया मार्ग पर स्थित अवैध दवा दुकान पर छापामारी की। इस दौरान टीम ने मौके से 80 हजार की दवाइयां सीज कर चार दवाओं के सैंपल लिए। संबंधित के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया है। सहायक आयुक्त औषधि देवीपाटन मंडल जीसी श्रीवास्तव ने बताया कि रुपईडीहा क्षेत्र में प्ले स्टोर पर नशीली दवाओं के बिक्री की शिकायत मिल रही थी। इस पर उन्होंने औषधि निरीक्षक राजू प्रसाद, ओमप्रकाश के साथ स्टोर पर छापामारी की। जांच में बिना लाइसेंस दुकान संचालन का पता चला। यहां कई प्रकार की प्रतिबंधित दवाएं मिलीं। इनका सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।