रतनगढ़। औषधि नियंत्रण टीम नूवां गांव में मेडिकल स्टोर पर प्रैक्टिस करने की शिकायत पर पहुंची तो स्टोर संचालक मौके से फरार हो गया। टीम ने नोटिस चस्पा कर मेडिकल स्टोर संचालक को 20 जुलाई तक कार्यालय में उपस्थित होने के आदेश दिए हैं। जानकारी अनुसार सीएमएचओ भंवरलाल सर्वा व सहायक औषधि नियंत्रक जितेंद्र मीणा के निर्देश पर औषधि नियंत्रक अधिकारी अमित कुमार शर्मा, चंद्रप्रकाश शर्मा, डॉ. बनवारीलाल की संयुक्त टीम पुलिस बल के साथ नूवां पहुंची। टीम ने गांव में संचालित मेडिकल स्टोर पर दबिश दी। टीम के पहुंचने से पहले ही मेडिकल स्टोर संचालक श्रीराम धेतरवाल मौके से भाग गया। अधिकारियों ने मेडिकल स्टोर के आवासीय मालिक चैनाराम को मौके पर बुलाया, तो उसने पिछले दो-तीन सालों से उक्त स्थान पर श्रीराम द्वारा प्रैक्टिस करने की बात कही। इस पर टीम ने मेडिकल स्टोर को सीज करते हुए नोटिस चस्पा किया। नोटिस में प्रैक्टिस संबंधित दस्तावेज 20 जुलाई तक सीएमएचओ कार्यालय या फिर सहायक औषधि नियंत्रण कार्यालय चूरू में पेश करने के आदेश दिए गए हैं। समयावधि के पश्चात नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।