लखनऊ। औषधि विभाग की टीम ने लॉकडाउन के बीच मास्क और सैनिटाइजर न रखने और दवाओं का भंडारण ठीक से न करने पर अलीगंज की एक मेडिकल फर्म संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं, मास्क और सैनिटाइजर की रेट लिस्ट दुकान पर चस्पा न करने पर दो मेडिकल स्टोर संचालकों को भी नोटिस जारी किया गया है। वहीं, दवा दुकानदारों ने 598 लोगों को घर पर दवाएं पहुंचाईं। जिला प्रशासन की ड्रग यूनिट ने 67 मेडिकल स्टोरों के बारे में छानबीन की। ड्रग इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार ने बताया कि अलीगंज स्थित यूएसवी लिमिटेड फर्म में मास्क और सैनिटाइजर नहीं पाया गया। इसके अलावा दवाओं का भंडारण भी ठीक नहीं था। फर्म के भीतर आने जाने वालों के सैनिटाइजेशन की भी व्यवस्था नहीं थी। लिहाजा फर्म संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इसके अलावा चांदगंज गार्डन के पास स्थित अरोड़ा मेडिकल हाल के संचालक एन-95 मास्क की बिक्री का अभिलेख नहीं दिखा पाए। वहीं, सेनिटाइजर और मास्क की रेट लिस्ट भी चस्पा नहीं की गई थी। कामधेनु मेडिकल स्टोर पर भी सेनिटाइजर और मास्क की रेट लिस्ट चस्पा नहीं थी। लिहाजा दोनों मेडिकल स्टोर संचालकों को नोटिस जारी की गई है।