अनंतनाग (जम्मु)। कंप्यूटरीकृत बिलिंग प्रणाली लागू न करने पर दो दवा सप्लायर को सस्पेंड कर दिया गया है।
यह है मामला
औषधि नियंत्रण अधिकारियों की टीम ने एसडीएच बिजबिहाड़ा और उसके आसपास करीब 20 दवा दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के परिणाम काफी हद तक सकारात्मक मिले। केमिस्टों की दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगे मिले। साथ ही कम्प्यूटरीकृत बिलिंग प्रणाली भी इस्तेमाल में लाई जा रही थी।
हालांकि, दो थोक दवा फर्मों मेसर्स जानिसार एंटरप्राइजेज फार्मास्युटिकल डिस्ट्रीब्यूटर्स बिजबिहाड़ा और मेसर्स न्यू इकबाल एंटरप्राइजेज फार्मास्युटिकल डिस्ट्रीब्यूटर्स बिजबिहाड़ा का संचालन कम्प्यूटरीकृत बिलिंग प्रणाली से नहीं किया जा रहा था। इसके अलावा भी कई अन्य कमियां पाई गई। इसके चलते उक्त दोनों फर्मों का लाइसेंस अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया गया।
दवा दुकानदारों को दिए निर्देश
अधिकारियों ने बताया कि निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के सभी चिकित्सा प्रतिष्ठानों को कंप्यूटरीकृत बिलिंग प्रणाली (सीबीएस) के कार्यान्वयन और कंप्यूटरीकृत कैश मेमो जारी करने के संबंध में दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा।