मध्यप्रदेश : रीवा जिले की सोहागी पुलिस ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दबिश देकर अवैध नशीली कफ सिरप की सप्लाई देने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

सूत्रों की मानें तो एक सप्ताह पहले पुलिस ने ढ़ाई लाख रुपए की 1662 शीशी कोरेक्स के साथ कार चालक को गिरफ्तार किया था।

पूछताछ में चालक ने रीवा सप्लाई भेजने वाले तस्कर का नाम लिया। सोहागी थाना प्रभारी निरीक्षक ओपी तिवारी ने बताया कि 23 जुलाई को चेकिंग के दौरान एक गाड़ी की तलाशी में 6 बोरी में भरी नशीली कफ​ सिरप मिली थी।

चालक ने पूछताछ में अपना नाम अमन कुमार और एक अन्य साथी मिथुन का नाम लिया था। दावा किया कि मिथुन ने ही प्रयागराज से अवैध नशीली कफ सिरप भेजवाया है।

जिसके बाद सायबर सेल रीवा और प्रयागराज के थाना धूमनगंज पुलिस के सहयोग से मुख्य सप्लायर आरोपी मिथुन कुमार यादव को प्रयागराज यूपी को गिरफ्तार कर रीवा लाया गया।