मुंबई। कफ सिरप की 4,800 बोतलें जब्त की गई हैं और छह तस्करों को भी अरेस्ट किया है। यह कार्रवाई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की मुंबई जोनल यूनिट उल्हासनगर में 1.75 करोड़ रुपये मूल्य की अवैध रूप से डायवर्टेड कोडीन सिरप की 4,800 बोतलें जब्त की हैं। एजेंसी ने गिरोह से कथित तौर पर जुड़े छह लोगों को गिरफ्तार किया है और अपनी कार्रवाई के तहत उनके और साथियों की तलाश कर रही है।

एनसीबी ने संदेह के आधार पर आरोपियों के पास से 1.18 लाख रुपये नकद भी जब्त किए हैं। सूत्रों ने बताया कि सूचना मिली थी कि उल्हासनगर स्थित एक गिरोह अवैध कोडीन युक्त कफ सिरप की अंतर-राज्यीय तस्करी में सक्रिय रूप से शामिल है। टीम ने खेप को उल्हासनगर के एक कूरियर कार्यालय में ट्रैक किया था।

ऑपरेशन में एक खेप को रोका गया, जिसमें 4,800 सीबीसीएस बोतलें थीं और इसके एक कथित रिसीवर विनोद पीको एजेंसी ने गिरफ्तार कर लिया। मोहनीश एस और सनी जे को एनसीबी ने भिवंडी में एक वाहन में यात्रा करते समय रोका। वाहन की तलाशी के दौरान, उसके अंदर रखे ट्रैवल बैग, ट्रॉली बैग और बोरियों से 75 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।