नुआपड़ा (छग)। कफ सिरप के गोरखधंधे में गिरफ्तार चार लोगों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने दो और आरोपियों को दबोचा है। पकड़े गए दोनों आरोपी इस गिरोह के सरगना बताए गए हैं। नुआपड़ा पुलिस अधीक्षक विनीत अग्रवाल ने बताया कि संजय व सुमित ने अवैध नशीली कफ सिरप का ठेका अहमदाबाद (गुजरात) के भावेश जिबानी व मनीमाजरा चंडीगढ़ के सुमित कुमार को दिया था। भावेश नशीली कफ सिरप व सुमित कुमार एसकु कफ सिरप के डुप्लीकेट लेबल बनाने का काम करता था, जिसे वह कूरियर से कोमना भेजता था। गुजरात से अवैध कफ सिरप दो चरणों में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचती थी। रायपुर से इस स्लो पॉइजन को कोमना पहुंचाने का काम खरियार रोड निवासी ट्रांसपोर्टर प्रकाश कुजरेजा करता था। इस तरह पूरी योजना के साथ नुआपड़ा जिले में नशाखोरी का धंधा जबरदस्त चलता था। इस जानकारी पर गत दिनों नुआपड़ा की दो पुलिस टीमें चंडीगढ़ व अहमदाबाद रवाना हुई। छानबीन के बाद चंडीगढ़ से सुमित कुमार (28) पिता नारायण दास व अहमदाबाद से भावेश जिबानी (38) पिता वल्लभ दास जिबानी को गिरफ्तार किया। साथ ही भावेश की कंपनी में भी रेड मारी गई व 9450 बोत्तल कफ सिरप जब्त की गई।