दिनहाटा (पश्चिम बंगाल)। ट्रक में अवैध कफ सिरप भरकर ले जा रहे चालक समीम शेख को पुलिस ने हिमघर इलाके से गिरफ्तार किया है। तलाशी में ट्रक से 10 हजार बोतल अवैध कफ सिरप बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि जब्त ट्रक का नंबर डब्ल्यूबी 57/सी 1411 है। यह ट्रक दिनहाटा से असम की ओर जा रहा था। पुलिस ने कफ सिरप को लेकर गुप्त सूचना के आधार पर देर रात बलरामपुर रोड के हिम घर इलाके में विशेष अभियान चलाया था। बरामद कफ सिरप का बाजार मूल्य 15 लाख रुपए बताया जा रहा है। दिनहाटा के आईसी संजय दत्त ने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है। हमें विश्वास है कि आरोपी से पूछताछ में बहुत कुछ सामने आएगा। ट्रक चालक के साथ किसी गिरोह का तार जुड़ा है या नहीं, इसे लेकर हम जांच कर रहे है।