जोधपुर (राजस्थान)। देवनगर थाना पुलिस ने चौपासनी रोड पर प्रथम पुलिया चौकी के पास मोटरसाइकिल सवार एक युवक से तीन कार्टन में भरी 360 शीशियां खांसी की दवा कोडीन फास्फेट की जब्त कर उसे गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी सत्यप्रकाश बिश्नोई के अनुसार गश्त के दौरान प्रथम पुलिया चौकी के पास संदिग्ध नजर आए मोटरसाइकिल सवार को रोका गया। बाइक पर तीन कार्टन बंधे हुए थे। उप निरीक्षक गोविंद व्यास ने कार्टन की तलाशी ली तो उसमें कोडीन फास्फेट दवा की शीशियां मिली। चालक जितेन्द्र बिश्नोई से दवाओं के बारे में पूछताछ की गई तो वह सकपका गया। प्रतिबंधित दवा के संबंध में उसके पास कोई बिल नहीं मिला। दवाओं की शीशी पर एमडिटस ब्राण्ड लगा था।
थानाधिकारी और औषधि नियंत्रण अधिकारी किशोर पंवार ने भी मौके पर आकर जांच की। उन्होंने कफ सीरप कोडीन फास्फेट को एनडीपीएस एक्ट के प्रावधान में आने की जानकारी दी। एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 में मामला दर्ज कर खुडाला गांव निवासी जितेन्द्र पुत्र भंवरलाल बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया। ड्रग्स के तीनों कार्टन जब्त कर लिए हैं। प्रत्येक कार्टन में सौ एमएल की 120 शीशी भरी थी। आरोपी ने मुकेश राजपुरोहित नामक व्यक्ति से मोबाइल पर सम्पर्क कर 25 हजार में कोडीन फास्फेट मंगाई थी। इसे वह खुडाला गांव में पांच हजार रुपए लाभ के साथ तीस हजार रुपए में बेचने वाला था, मगर पहले ही पुलिस ने धर लिया।