संबलपुर (उड़ीसा)। पुलिस ने साहू कॉलोनी और महानदी तट के दलाईपाड़ा इलाके में रेड कर कफ सीरप के अवैध कारोबार का पर्दाफाश किया है। पांच लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1117 बोतल कफ सीरप, 3000 हजार की नकदी और एक बाइक जब्त की गई। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
टाउन थानेदार रमेश दोरा ने बताया कि अवैध नशा कारोबार के बारे में सूचना मिलने के बाद पुलिस ने साहू कॉलोनी में छापेमारी कर वहां से सोमनाथ बेहरा और राजेश नाग को 601 बोतल कफ सीरप, नकद 2000 रुपये और एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया। सोमनाथ को पहले भी नशा कारोबार में गिरफ्तार किया जा चुका है। इसी तरह पुलिस ने महानदी तट के दलाईपाड़ा के कदमगली के कामेश साहा, स्त्रुजाबत राय और साहू कॉलोनी के सत्य भोई को 516 बोतल कफ सीरप और नकद एक हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया। कामेश भी कई बार गिरफ्तार हो चुका है। बताया गया है कि गिरफ्तार आरोपियों में कई आदतन अपराधी हैं। ये जमानत पर रिहा होने के बाद फिर से नशा कारोबार में लिप्त हो जाते हैं। सभी पांचों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।