बिहार : पुलिस ने नकली दवाओं के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। नमन इंडिया कंपनी के मालिक ने नकली दवाओं सहित दो आरोपियों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
आरोपियों के खिलाफ नकली दवाई बनाकर बेचने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
अजीजुल हसन ने पुलिस को शिकायत कि मेरी फर्म आयुर्वेदिक दवाइयां ब्रांड टाइगर किंग का उत्पाद होता है ट्रेडमार्क एक्ट व उत्पाद आयुर्वेदिक लाइसेंस द्वारा रजिस्टर्ड दवा है।
पीड़ित का कहना है कि मेरी नमन इंडिया चक बेगमपुर में फर्म है। जहां पर आयुर्वेदिक दवाइयों की मैन्युफैक्चरिंग व पैकिंग आदि का व्यवसाय है।
ताजिम पुत्र चेयरमैन व मोहम्मद नदीम पुत्र आले नबी निवासी बहेड़ी ब्राह्नान को एक बोरो मैरी फार्म के नाम से बनी नकली दवाई सहित पकड़ लिया।
पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ नकली दवाई बनाकर बेचने की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।