अजमेर : राजस्थान के अजमेर में प्रतिबंधित नशीली दवा सप्लाई करने वाले फर्म मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अजमेर शाखा पुलिस ने जयपुर की दवा फर्म रमैया एंटरप्राइजेज के मालिक शशि भारती को गिरफ्तार किया है.
कोरोना के दौर में करीब पचास करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की प्रतिबंधित दवाओं की खेप उत्तरांचल से जयपुर, अजमेर, ग्वालियर, इंदौर और नागालैंड के दीमापुर सहित अन्य शहरों में भेजी गई.
पुलिस ने तीन अलग अलग मामलों में कुल 11 करोड़ रुपए की प्रतिबंधित नशीली दवाओं को जब्त किया गया था. जांच में पता चला कि अजमेर में नशीली दवा की खेप जयपुर की फर्म रमैया एंटरप्राइजेज से पहुंचाई गई थी.
जांच के दौरा यह भी पता चला कि दवाओं की सप्लाई उत्तरांचल की हिमालय मेडिटेक कंपनी ने की है. रमैया एंटरप्राइजेज के मालिक शशि भारती को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मुख्य सप्लायर हिमालय मेडिटेक कंपनी के जिम्मेदार लोगों की भी गिरफ्तारी इस मामले में की जाएगी.