बंगाणा (ऊना)। जिला पुलिस के विशेष सेल एसआइयू ने बंगाणा क्षेत्र के गांव अमरेहड़ा में एक कार से प्रतिबंधित दवाओं की बड़ी खेप बरामद की है। इसमें 480 स्पास्मो प्रोक्सीवोन के कैप्सूल व 170 लोमोटिल के टैबलेट शामिल हैं। पुलिस ने दवाएं कब्जे में लेकर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार एसआइयू के प्रभारी सब इंस्पेक्टर अमरीक ङ्क्षसह व हेड कांस्टेबल विकासदीप के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बंगाणा क्षेत्र के तहत अमरेहड़ा गांव में गुप्त सूचना के आधार पर गश्त के दौरान एक कार को जांच के लिए रोका। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो 480 स्पास्मो प्रोक्सीवोन के कैप्सूल व 170 लोमोटिल के टैबलेट बरामद हुए। चालक की पहचान अश्वनी कुमार निवासी तुरवाल बुधान के रूप में हुई है। जब आरोपित अश्वनी कुमार से इन दवाओं के बारे में पूछा तो वह कोई भी संतोषजक जवाब नहीं दे पाया। पुलिस उसे पकडक़र थाना बंगाणा ले गई और कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। इस बारे में ऊना के पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने कहा कि पुलिस द्वारा शुरू किया गया अभियान लगातार जारी रहेगा। इसके लिए जिला के तमाम पुलिस थाना व चौकियों के प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं। इस मामले में आगामी कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। एसआइयू जब इस कार्रवाई में जुटी हुई थी तो लोगों को इस बात की भनक लग गई। इससे प्रतिबंधित दवाओं का धंधा करने वालों में हडक़ंप मच गया। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने अपने गोदामों में पड़ी नशीली दवाओं को अन्य जगहों पर छिपा दिया। वहीं, कई दवा विक्रेता अपनी दुकानों का शटर गिराकर भूमिगत हो गए।