संबलपुर (ओडिसा)। बरगढ़ पुलिस ने कफ सीरप के अवैध कारोबार में शामिल एक युवक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपी विवेक बेहेरा उर्फ नीलकंठ उर्फ धीरज रायगड़ा जिला के डंगाबाड़ी गांव का बताया गया है। उसके पास से धीरज के नाम का ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, डेबिट कार्ड भी जब्त किया गया है। पुलिस के अनुसार विवेक बेहेरा ही धीरज कर है और उसने जालसाजी कर लाइसेंस और कार्ड बनाया था।
जानकारी अनुसार बरगढ़ सदर थाना के सब-इंस्पेक्टर मोहन कंहर गश्त पर निकले थे। तभी भटली-बरगढ़ मार्ग पर स्थित देवगां कैनाल चौक पर एक कार को देख उन्हें संदेह हुआ। कार को रुकवाकर तलाशी लेने पर अंदर रखा 600 बोतल सील बंद कफ सीरप, सील टूटा 40 बोतल कफ सीरप, नशे की 40 गोली मिली। इस बारे में कार चालक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। ऐसे में युवक को हिरासत में लेकर कार और नशीली दवा को जब्त कर थाने ले जाया गया। वहां पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम विवेक बेहेरा उर्फ नीलकंठ बताया, लेकिन उसके पास से धीरज कर के नाम का ड्राइविंग लाइसेंस, आधारकार्ड और बैंक डेबिट कार्ड बरामद हुआ। पता चला कि विवेक ही धीरज के नाम पर जालसाजी कर लाइसेंस और कार्ड बनवाया था। पुलिस ने विवेक बेहेरा उर्फ धीरज कर के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया हैै।