करनाल। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने असंध के गांव ठरी में लिंग जांच के खेल का पर्दाफाश किया है। कैथल और करनाल की दो टीमों ने संयुक्त रूप से योजना बनाकर छापा मारा। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक महिला को 30 हजार रुपये देकर आरोपियों के पास भेजा। आरोपी गांव में एक कार में पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन से लिंग जांच करते थे। टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं एक अन्य आरोपी अभी फरार है। असंध थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार स्वास्थ्य विभाग कैथल की टीम को सूचना मिली थी कि असंध के गांव ठरी में लिंग की जांच की जा रही है। कैथल की टीम ने इसकी जानकारी करनाल सीएमओ को दी। सीएमओ डॉ. रमेश ने सूचना मिलने के बाद डिप्टी सीएमओ डॉ. राजेश गौरया की अध्यक्षता में डॉ. संजीव चावला, सुरलेख, हरीश, विकास व सुभाष की टीम को गांव ठरी के लिए रवाना हुए। वहीं, कैथल से डॉ. गौरव पुनिया, डॉ. प्रवीन नागर व नरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। टीम ने एक महिला को फर्जी ग्राहक बनाकर 30 हजार रुपये देकर भेजा। आरोपित ठरी गांव निवासी विजेंद्र, कबुलपुरा खेड़ा निवासी अशोक कुमार व खांडा खेड़ी निवासी संदीप ने महिला का कार में अल्ट्रासाउंड किया और उसे लडक़ा होने की बात कही। इसके तुरंत बाद टीम ने पुलिस के साथ मौके पर दो आरोपियों अशोक कुमार व विजेंद्र को काबू कर लिया। संदीप फरार होने में कामयाब हो गया। टीम ने महिला द्वारा दिए गए पैसे बरामद कर अल्ट्रासाउंड मशीन को भी जब्त कर लिया। आरोपियों को असंध पुलिस के हवाले कर दिया गया है।