कुरुक्षेत्र। पुलिस ने एक मेडिकल स्टोर संचालक के कब्जे से 75 हजार नशीली गोलियां बरामद की हैं। आरोपी डेरा पुरबिया खानपुर कोलिया निवासी किशोर कुमार और उसके सप्लायर सुशील कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया था। जांच में दो आरोपी विनोद कुमार निवासी लंडी व जितेन्द्र निवासी अम्बाला को काबू कर उनके कब्जे से 10 हजार नशे की गोलियां बरामद करने में सफलता पाई। पुलिस के अनुसार गत दिवस प्रबंधक थाना सदर थानेसर उपनिरीक्षक नरेश कुमार की टीम थाना सदर थानेसर एरिया में गश्त के लिए लाडवा कुरुक्षेत्र रोड पर मौजूद थी। उसी समय पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि किशोर कुमार पुत्र धनपत निवासी डेरा पुरबिया गांव खानपुर कोलियां जो खानपुर कोलियां में किशोर मेडिकोज के नाम से दवाइयों की दुकान करता है, वह अपने मेडिकल स्टोर की आड़ में आसपास के इलाके में नशीली गोलियां सप्लाई करने व बेचने का काम करता है। सूचना के आधार पर कड़ामी मोड़ लाडवा पीपली रोड पर नाकाबंदी शुरू कर दी। कुछ देर बाद लाडवा की तरफ से गाड़ी आई, जिसे रोका गया। चेकिंग में गाड़ी में सफेद लिफाफों में 10 डिब्बे नशीली दवा व दूसरे लिफाफे में 5 डिब्बे गोलियां पाई गई। चेक करने पर लेबल के अनुसार प्रत्येक डिब्बा में 50 पाउच व प्रत्येक पाउच में 100 गोलियां मिली। ड्रग इंस्पेक्टर रितु मैहला ने बताया कि 75 हजार गोलियां बरामद हुई हैं। आरोपी किशोर कुमार ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि वह ये नशीली गोलियां सुशील कुमार उर्फ पिन्टू निवासी मेहरा जिला कुरुक्षेत्र से खरीद कर लाया है।