यमुनानगर : हरियाणा पुलिस ने एक युवक को नशीली प्रतिबंधित दवाओं के जखीरे संग गिरफ्तार किया है. युवक कार से नशीली दवाओं की खेप लेकर आ रहा था. एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम आरोपी को हथनीकुंड के पास से गिरफ्तार किया.

टीम को आरोपी के पास से 1416 प्रतिबंधित नशे के कैप्सूल बरामद हुए है. आरोपी की पहचान बलौली निवासी विनोद उर्फ काला के रूप में हुई.

पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक जिले में प्रतिबंधित दवाइयां लेकर आ रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने हथिनी कुंड बैराज पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी शुरू कर दी.

कुछ समय बाद उत्तर प्रदेश की ओर से एक कार की तलाशी के दौरान युवक के पास से प्रतिबंधित दवाइयां बरामद हुई.
मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने युवक के पास के प्रतिबंधित 1416 नशे के कैप्सूल पाए. वह काफी लंबे समय से इस काम में संलिप्त था.