चम्पा (छग)। किराना दुकान की आड़ में नशीली दवा बेचे जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने आरोपी युवक को नशीली 9000 टैबलेट समेत गिरफ्तार कर लिया है। ड्रग इंस्पेक्टर सुमित सिंह परिहार के अनुसार चम्पा थाना क्षेत्र के कोसमंदा के युवक अजय राठौर पिता गणेश राम राठौर की किराना दुकान है। पुलिस को इस दुकान की आड़ में नशीली दवा बेचने की सूचना मिली। सूचना पर दुकान में दबिश दी गई। दुकान में तो दवा नहीं मिली पर जांच के दौरान दुकान के पीछे घर व खेत में नशीली दवाइयां एल्प्राजोलम व नाइट्राविल नाम की दवाइयां बड़ी मात्रा में मिली। आरोपी के पास से नशीली दवाओं की 9000 टैबलेट जब्त की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 (ख) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। डीआई सुमित परिहार ने बताया कि जो दवाइयां युवक के पास से बरामद हुई है, उन्हें डॉक्टर की पर्ची के बिना बेचा जाना प्रतिबंधित है।