प्रयागराज (उप्र)। पुलिस ने एक ट्रक से तस्करी कर ले जाया जा रहा प्रतिबंधित कफ सिरप फेंसेडिल का जखीरा बरामद किया है। खांसी के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली इस दवा को कोलकाता ले जाया जा रहा था। पुलिस ने सभी दवाइयां जब्त कर ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। औषधि विभाग की टीम आरोपी से पूछताछ में जुटी है। जानकारी अनुसार मऊआइमा थाना की पुलिस शाम को गश्त पर थी। इस दौरान थाना क्षेत्र के भाले का वन गांव में सडक़ किनारे एक ट्रक खड़ा मिला। शंका होने पर पुलिस ने जब ट्रक पर लदे सामान की जांच की तो कुरकुरे व चिप्स के रैपरों के बीच में सील बंद कार्टून दिखाई दिया। कार्टून को खोल कर देखा गया तो उनमें खांसी में इस्तेमाल होने वाले नशीले कफ सिरप फेंसेडिल की 19 हजार आठ सौ शीशी बरामद हुई। ग्रामीणों से पूछताछ के बाद गांव के रहने वाले ट्रक चालक अमित सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पूछताछ में चालक ने बताया कि वह लखनऊ से उक्त सिरप विभिन्न ब्रांड के कुरकुरों के रैपरों के बीच छुपाकर कोलकाता के लिए ले जा रहा था। दशहरा का त्योहार होने के कारण वह गांव स्थित घर में रुक गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर क्षेत्रीय औषधि निरीक्षक गोविंद गुप्ता को सूचित कर मामले से अवगत कराया। ड्रग इंस्पेक्टर की जांच में ड्राइवर कोई बिल, बाउचर नहीं दिखा सका। थाना के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि चालक को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।