अजमेर (राजस्थान)। औषधि नियंत्रण विभाग ने जिले के सभी कैमिस्ट को निर्देश जारी किए हैं कि वे शेड्यूल एच-1 के अन्तर्गत आने वाली एंटी टीबी औषधि के विक्रय संबंधी समस्त जानकारी रजिस्टर में दर्ज करें। साथ ही इस जानकारी को निर्धारित प्रोफार्मा में भरकर जिला क्षय रोग अधिकारी को हर माह नियमित रूप से दस्तावेजीय अथवा ई-मेल (dtorjajm@rntcp.org) पर प्रेषित करना सुनिश्चित करें।
इस बारे में औषधि नियंत्रण अधिकारी मोनिका जाग्रत ने बताया कि संशोधित राष्ट्रीय क्षय रोग कार्यक्रम के तहत निम्न 13 औषधियों को एंटी टीबी औषधि के रूप में शामिल किया गया है। इन औषधियों का अनियंत्रित इस्तेमाल किए जाने से प्रतिरोधी टीबी रोगियों की संख्या में वृद्धि होने की संभावना है। ये दवाइयां हैं-
1. Ethionamide
2. Ethambutol Hydrochloride
3. Cycloserine
4. Sodium Para Aminosalicylate
5. Rifampicin
6. Thiacetazone
7. Levofloxacin
8. Rifabutin
9. Caperomycin
10. Clofazimine
11. Moxifloxacin
12. Pyrazinamide
13. Isloniazid