नई दिल्ली। ब्रिटेन की दिग्गज फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका भारत में कोरोना मरीजों के इलाज में अपनी कैंसर की दवा ‘एक्लाब्रुटिनिब’ का क्लीनिकल ट्रायल शुरू करेगी। कैलक्वीन्स ब्रांड नाम वाली इस दवा को पिछले साल यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से कई तरह के कैंसर के इलाज में इस्तेमाल की मंजूरी दी गई थी। कैंसर कोशिकाओं की वृद्धि रोकने वाली एक्लाब्रुटिनिब ब्रूट्स थायरोसिन काइनेस अवरोधक नामक एक चिकित्सा श्रेणी से संबंधित है, जो कैंसर कोशिकाओं को बढ़ाने वाले असामान्य प्रोटीन की क्रिया को रोकती है। एस्ट्राजेनेका ने पिछले महीने पीयर-रिव्यूड जर्नल साइंस इम्यूनोलॉजी में घोषणा की थी कि यह दवा ज्वलनशीलता के स्तर को घटाती है और गंभीर कोविड-19 मरीजों पर इसके इलाज का अच्छा असर दिखा है। कंपनी के अनुसार गंभीर कोविड-19 मरीजों पर कैलक्वीन्स का इस्तेमाल का परीक्षण वैज्ञानिक रूप से सही दिशा में जाता है। कंपनी ने ‘उत्साहजनक प्रारंभिक डाटा’ के आधार पर वैश्विक परीक्षण के दूसरे चरण की शुरुआत की है।