कैथल। अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने कलायत सीएचसी में लाई गई एक गर्भवती की जान पर डॉक्टरों की लापरवाही भारी पड़ गई। प्रसव के दौरान डॉक्टर और नर्स की लापरवाही से महिला की बच्चादानी बाहर आ गई। पति की शिकायत पर डॉक्टर और नर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कैथल के लाम्बाखेड़ी गांव सोमी (24) को गुरुवार सुबह 11 बजे सीएचसी में भर्ती करवाया गया। रात करीब 9:40 बजे नॉर्मल डिलीवरी से बच्ची का जन्म हुआ। पति विजय का कहना है कि प्रसव के बाद से सोमी के शरीर से लगातार खून का रिवास होता रहा पर डॉक्टर और नर्सों ने ध्यान नहीं दिया।
विजय का कहना है कि प्रसव के दौरान ज्यादा दबाव डालने से सोमी की बच्चादानी बाहर आ गई। आरोप है कि नर्स ने बच्चादानी को हाथ से अंदर धकेल दिया। नाल की जगह बच्चादानी में कट लगा दिया, जिससे सोमी के शरीर से खून बहने लगा। हालत खराब होने पर सोमी को कैथल सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां वेंटिलेटर नहीं था। फिर निजी अस्पताल लेकर गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।