गाजियाबाद। स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सभी निजी मेडिकल स्टोरों पर स्वाइन फ्लू की दवा पर्याप्त मात्रा में रखने के निर्देश दिए हैं। ये निर्देश जिले में लगातार बढ़ते स्वाइन फ्लू के मामलों को देखते हुए जारी किए गए हैं। सीएमओ ने औषधि विभाग के अधिकारियों को पत्र भेजकर इस संबंध में जांच करने और मेडिकल स्टोरों पर दवा की उपलब्धता की जानकारी देने को भी कहा है। सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि जिले में अब तक स्वाइन फ्लू के 70 मरीज सामने आ चुके हैं। मौसम में बढ़ती ठंडक के चलते इस बीमारी के और ज्यादा फैलने की आशंका जताई जा रही है। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन सरकारी अस्पतालों के अलावा निजी मेडिकल स्टोर्स को भी निर्देश जारी किए हैं।