जींद। पुलिस ने अर्बन एस्टेट में कैमिस्ट के मकान पर रेड कर नशीली दवाइयां तथा इंजेक्शन जब्त किए हैं। पुलिस ने आरोपी कैमिस्ट के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि बस अड्डे के निकट दवा दुकान चला रहे राहुल ने अपने घर में प्रतिबंधित नशीली दवाइयां रखी हुई है, जिन्हें वह चोरी-छिपे नशेडिय़ों को बेचता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने ड्रग इंस्पेक्टर सुनील के साथ राहुल के अर्बन एस्टेट स्थित मकान पर छापेमारी की। तलाशी के दौरान राहुल के घर से 158.4 ग्राम नशीले कैप्सूल, 36 ग्राम नशीले इंजेक्शन जब्त हुए।