बागपत। ड्रग इंस्पेक्टर ने गांव ललियाना के एक मेडिकल स्टोर पर रेड की। इस दौरान कैमिस्ट दवाओं के बिल नहीं दिखा पाया। इस पर ड्रग इंस्पेक्टर ने 35 हजार रुपए की दवा जब्त कर कैमिस्ट को तीन दिन के अंदर दवाओं के बिल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि जिले में नकली दवाओं की बिक्री पर रोक लगाने के लिए ड्रग विभाग दवा दुकानों पर छापेमारी कर रहा है। इसी कड़ी में ड्रग इंस्पेक्टर वैभव बब्बर ने जिले के गांव ललियाना में पवन मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर संचालक संदीप शर्मा से दवाओं के बिल मांगे, लेकिन वह बिल नहीं दिखा पाया। इस पर ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर पर रखी 35 हजार रुपये की दवाओं को जब्त कर लिया। ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर से दो एंटीबायोटिक व एक दर्द निवारक दवा के सौंपल भी लिए। तीनों दवाओं के सैंपल को जांच के लिए लैब में भेज दिया। उन्होंने बताया कि दवा दुकानदार को तीन दिन के भीतर दवाओं के बिल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। बिल प्रस्तुत नहीं करने पर औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।