सिरोही (राजस्थान)। मेडिकल स्टोर पर जांच के लिए नकली ग्राहक बनकर गए बीसीएमओ को दवा दुकानदार ने बिना पर्ची देखे ही प्रतिबंधित दवाइयां थमा दी। बीसीएमओ ने औषधि विभाग के अधिकारियों को बुला कर दस्तावेज सीज कराए। जानकारी के अनुसार गोयली चौराहा स्थित महादेव मेडिकल स्टोर को लेकर सिरोही के बीसीएमओ डॉ. एसएस भाटी को काफी समय से शिकायत मिल रही थी। इस पर वे फर्जी ग्राहक बनकर स्टोर पर पहुंचे और स्कीन के लिए दवाइयां मांगी। इस पर मेडिकल स्टोर पर काम करने वाले युवक ने बिना डॉक्टर की पर्ची के विटामिन और एलर्जी की सिट्राजिन दवा थमा दी। जब दवा का बिल मांगा तो उसने मना कर दिया। यहां तक की मुंह के मस्से भी दो मिनट में हटाने का दावा करने लगा और 10 दिन बाद उन्हें फिर से दिखाने को बोला। इस पर डॉ. भाटी ने औषधि अधिकारी को सूचना दी। सूचना मिलते ही ड्रग कंट्रोलर समेत अन्य चिकित्सा अधिकारी मौके पर पहुंचे और रिपोर्ट तैयार कर जालोर एडीसी को भेजने की बात कही। औषधि अधिकारी पुष्पा सोलंकी ने बताया कि यह दोनों दवा बिना डॉक्टर की पर्ची के नहीं दे सकते, जिसे स्टोर संचालक धड़ल्ले से बेच रहा था। यह लाइसेंस प्रकाश माली के नाम का था और इसे विक्रम माली संभालता था। उन्होंने बताया कि यहां पहले भी एक डॉक्टर बिना किसी डिग्री के यहां मरीजों की जांच करता था जिसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।