सिंगरौली। पुलिस ने एक कैमिस्ट शॉप पर दबिश देकर हजारों सीसी कफ सिरप जब्त की हंै। पुलिस की इस कार्रवाई से देवसर बाजार के मेडिकल स्टोर संचालकों में दहशत है। जांच में पता चला कि आरोपी मेडिकल शॉप संचालक सुभाष गुप्ता उर्फ गुड्डा पिता पन्नालाल गुप्ता कफ सिरप को सब्जी की दुकान में छिपाकर रखता था। मुखबिरों की सूचना पर पुलिस ने हजारों सीसी कफ सिरप बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी अनुसार मेडिकल शॉप आरोपी के मामा के नाम से संचालित हो रही थी। इस कोराबार में आरोपी लंबे समय से संलिप्त था। पुलिस की छापेमार कार्रवाई में आरोपी के गृह निवास धनहा गांव से भी सिरप बरामद हुई है। सिरप को बोरियों में भरकर छिपाकर रखा जाता था, लेकिन पुलिस की नजरों से ये बच नहीं पाई। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हजारों सीसी कोरक्स बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया।