भिवानी। पुलिस ने गांव बलियाली में एक कैमिस्ट शॉप पर रेड कर नशे की प्रतिबंधित दवाइयों की खेप जब्त की है। छापामारी में यहां से नशे की करीब 5 हजार गोलियां और 200 शीशी बरामद हुई हैं। जानकारी अनुसार बवानीखेड़ा पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव बलियाली में नशे का गोरखधंधा बड़े स्तर पर चल रहा है। इसके बाद पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को साथ लेकर गांव में एक दवा की दुकान पर छापेमारी की। बवानीखेड़ा पुलिस थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया कि गांव बलियाली में दवा दुकान में दुकान मालिक कुबेर शर्मा ने गोदाम बनाया हुआ था। इस गोदाम से नशे की प्रतिबंधित दवाइयों की भारी खेप बरामद हुई। यहां से कोडिन सीरप की 200 शीशी, अल्फारजेलान की 3960 टेबलेट, ट्रामाजोल के 38 इंजेक्शन, पैंटाजोशीन के 50 इंजेक्शन, डाईजापाम की 899 टैबलेट बरामद हुए हैं। थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया कि दुकान मालिक कुबेर शर्मा को गिरफ्तार कर जांच की जा रही है कि ये प्रतिबंधित दवा कहां से और किससे खरीदी गई हैं।