बरेली (उप्र)। ड्रग विभाग की टीम ने मेहतरपुरतिजा सिंह गांव में रेड कर बिना लाइसेंस चल रहे मेडिकल स्टोर पर छापामारी की। टीम ने स्टोर से करीब दो लाख रुपए कीमत की दवाएं बरामद की। इनमें कई प्रतिबंधित दवाएं भी शामिल हैं। छह प्रतिबंधित दवाओं के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं।
ड्रग इंस्पेक्टर ने दुकानदार के खिलाफ बगैर लाइसेंस के मेडिकल संचालित किए जाने के आरोप का मामला दर्ज कराया है। ड्रग विभाग के सहायक आयुक्त संजय कुमार ने सहायक आयुक्त के साथ बरेली के ड्रग इंस्पेक्टर उर्मिला वर्मा आदि की टीम ने मेहतरपुरतिजासिंह में छापामारी की। मेडिकल संचालक इकबाल से लाइसेंस मांगा तो वह लाइसेंस नहीं दिखा सका। इसके बाद टीम ने फरीदपुर थाने में मामला दर्ज करा दिया।