लक्सर (उत्तरांचल)। ड्रग इंस्पेक्टर ने नशीली व प्रतिबंधित दवाइयां बेचे जाने की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पांच मेडिकल स्टोरों पर प्रतिबंधित दवाइयां मिली। दो दुकानें बिना लाइसेंस के चल रही थी। जानकारी अनुसार नगर और देहात क्षेत्र में मेडिकल स्टोर पर नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली दवा की बिक्री होने की शिकायतें मिलने पर सीओ अविनाश वर्मा ने डीआई को अवगत कराया। इसी को लेकर डीआई अनीता भारती ने सीओ अविनाश वर्मा के साथ नगर के हरिद्वार मार्ग, बालावाली तिराहा, तहसील मार्ग समेत पांच मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पांचों दुकानों पर नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली दवा बरामद की गई। इनमें दो दुकानों पर बड़ी मात्रा में ऐसी दवा का जखीरा मिला। दोनों दुकानों का संचालन बिना लाइसेंस के किया जा रहा था। डीआई अनीता भारती ने बताया कि बरामद दवा को कब्जे में ले लिया गया है। छापेमारी के दौरान सीओ अविनाश वर्मा, कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी, चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल, दिनेश कुंवर आदि मौजूद रहे।