सहरसा (बिहार)। कोडिनयुक्त कफ सिरप के कार्टूनों से लदी एक पिकअप को कब्जे में लिया गया है। इसके साथ ही आरोपी तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह है मामला

जिले के महिषी थाना क्षेत्र पुलिस को कफ सिरप तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। इस पर जलई ओपी प्रभारी अवर निरीक्षक अमित कुमार ने टीम के साथ गंडोल चौक के पास नाकाबंदी की। तलाशी में वाहन से कुल 18 कार्टून 180 लीटर प्रतिबंधित कोडिंन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया।

कोडिनयुक्त कफ सिरप

इनके साथ एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपित आदित्य कुमार जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी तस्कर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पिकअप वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस फिलहाल अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।