रतलाम। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने शहर में कोडीन युक्त दवाइयों के अवैध कारोबार के विरुद्ध अभियान के तहत कई मेडिकल दुकानों पर दबिश दी। जांच के दौरान कई मेडिकल स्टोरों पर अनियमितताएं पाई गई। कॉलेज रोड स्थित मॉडर्न केमिस्ट एंड जनरल स्टोर, मणि केमिस्ट गौशाला रोड, बाजना बस स्टैंड सहित नलवाया केमिस्ट में जांच के दौरान फार्मासिस्ट नहीं मिले। स्टोर संचालक दवाइयों के बिल भी नहीं दिखा पाए और दुकान से संबंधित दस्तावेज भी नहीं मिले। इसी तरह, बाजना बस स्टैंड की दवा दुकान बंद कर दी गई है। सोनगरा मेडिकल स्टोर और धाकड़ केमिस्ट जनरल स्टोर बंद मिले। इनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। औषधि निरीक्षक एवं प्रभारी अधिकारी सरिता अग्रवाल ने बताया कि कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर शहर में कोडीन युक्त दवाइयों के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए अभियान चालू किया गया है। कोडीन का उपयोग दर्द, खांसी की दवाइयों में किया जाता है। इन दवाओं को लोग नशे के रुप में उपयोग करने लगते हैं। इसलिए इन पर रोक लगा दी गई है लेकिन दवा दुकानों में इसे अवैध तरीके से बेचने की शिकायतें मिलती हैं जिस पर कार्रवाई की जा रही है। प्रभारी अधिकारी ने बताया कि अभी कहीं से भी कोडीन युक्त दवा नहीं मिली है। लगातार जांच करेंगे और मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।