सहरसा। कोरेक्स कफ सिरप की तस्करी का मामला पकड़ में आया है। तस्कर मौके से सिरप से भरी लक्जरी कार छोडक़र फरार होने में कामयाब हो गए। यह जानकारी एसडीपीओ ने दी।
यह है मामला
सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक काले रंग की क्रेटा कार में अवैध कोरेक्स कफ सिरप की तस्करी की जा रही है। यह मघेपुरा जिला के ग्वालपाड़ा की ओर से पस्तपार की तरफ आ रही है। सूचना के आधार पर पस्तपार थानाध्यक्ष पंकज कुमार व अन्य पुलिस कर्मी ने मिलकर मधेपुरा-पस्तपार सीमा पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया।
975 बोतल अवैध कोडीनयुक्त कफ सिरप बरामद
इसी दौरान एक कार तेजी से आती दिखी। उसे रुकने का इशारा किया लेकिन वाहन चालक पुलिस को देखकर गाड़ी को और तेजी से भागने लगा। पुलिस ने कार का पीछा करना शुरू कर दिया। तस्करों ने रहुआ हसान टोल गांव में किसी दूसरे के घर के सामने गाड़ी खड़ी कर दी और चारों व्यक्ति भागने में सफल रहे। वहीं पुलिस ने कार को जब्त कर लिया। तस्करों द्वारा फेंके गये बोरे की तलाशी ली गयी तो उसमें से 975 बोतल अवैध कोडीनयुक्त कफ सिरप बरामद हुआ। सभी फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।