नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ दुनिया भर अधिकतर देश वैक्सीनेशन अभियान को तेजी कर रहे हैं। अमेरिका ने जहां सबसे ज्यादा लोगों को वैक्सीनेट कर दिया है, तो वहीं भारत में भी 20 करोड़ लोगों को डोज लगाई जा चुकी है। इस बीच, ब्रिटेन को कोरोना के खिलाफ एक और हथियार मिल गया है। वहीं, ब्रिटेन ने शुक्रवार को जॉनसन एंड जॉनसन की जानसेनयूके कंपनी के सिंगल डोज वैक्सीन को मंजूरी दे दी। इसकी सूचना ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और स्वास्थ्य सचिव ने ट्वीट कर दी है।
ब्रिटेन के स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक ने ट्वीट कर कहा है कि ”जॉनसन की सिंगल डोज कोरोना वैक्सीन को दवाएं और स्वास्थ्य देखभाल उत्पाद नियामक एजेंसी ने ब्रिटेन में उपयोग के लिए स्वीकृत किया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि यह चौथा स्वीकृत वैक्सीन हमारा हथियार होगा। सभी योग्य अपनी खुराक अवश्य लें।
वहीं, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ट्वीट कर कहा है कि ”यह बहुत ही स्वागत योग्य समाचार है और हमारे बेहद सफल वैक्सीनेशन कार्यक्रम के लिए एक और प्रोत्साहन है। जैसा कि हम सभी को अपनी खुराक प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, एकल-खुराक जानसेन वैक्सीन लोगों को वायरस से बचाने में हमारी मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।
ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सरकार ने वैक्सीन की दो करोड़ खुराक का ऑर्डर दिया है। मालूम हो कि ब्रिटेन में छह करोड़ से ज्यादा लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन अब तक लगायी जा चुकी है। नयी सिंगल डोज वैक्सीन की स्वीकति मिलने से वैक्सीनेशन अभियान में और तेजी आयेगी।
BREAKING NEWS: The @JanssenUK #COVID19 vaccine has been authorised for use in the UK by @MHRAgovuk ✅
This follows clinical trials and analysis of the vaccine’s safety, quality and effectiveness.
Deliveries are expected later this year.
Read more:https://t.co/gs2neJLTps pic.twitter.com/nTf016q86u
— Department of Health and Social Care (@DHSCgovuk) May 28, 2021
ब्रिटेन के स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल विभाग ने कहा है कि ”जानसेन यूके कोविड-19 वैक्सीन को दवाएं और स्वास्थ्य देखभाल उत्पाद नियामक एजेंसी द्वारा ब्रिटने में उपयोग के लिए अधिकृत किया गया है। यह नैदानिक परीक्षणों और वैक्सीन की सुरक्षा, गुणवत्ता और प्रभावशीलता के विश्लेषण का अनुसरण करता है। इस साल के अंत में डिलीवरी होने की उम्मीद है।