नई दिल्ली। फार्मा कंपनी हेटोरो ने कोरोना के इलाज की दवा ‘फेविपिर’ बाजार में उतार दी है। इसकी एक गोली की कीमत 59 रुपए है। यह गोली हल्के और मध्यम तीव्रता के कोरोना पीडि़तों के इलाज में कारगर होगी। हेटोरो के अनुसार भारत के औषधि महानियंत्रक ने कंपनी को फेविपिराविर दवा बनाने और उसकी मार्केटिंग की अनुमति दी है। कंपनी ने भारत में इसे फेविपिर नाम से बाजार में उतारा है। कंपनी इससे पहले कोरोना के इलाज के लिए कोविफोर (रेमडेसिविर) को लांच कर चुकी है। क्लीनिकल परीक्षण में इस दवा के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। उम्मीद है इस दवा से मरीजों को बहुत लाभ सकेगा। इस दवा की मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन हेटोरो हेल्थकेयर लिमिटेड करेगी। यह दवा देशभर में खुदरा दवा दुकानों पर उपलब्ध करा दी गई है। दवा खरीदने के लिए डॉक्टर का पर्चा दिखाना होगा। कंपनी ने यह दवा देश में ही बनाई है। इसके निर्माण में अंतरराष्ट्रीय मानकों का पूरा पालन किया गया है।