मु़ंबई। कोरोना मरीज पर साइड इफेक्ट होने की आशंका में एस्ट्राजेनेका के कोविड-19 टीके का अंतिम चरण में चल रहा शोध फिलहाल अस्थाई तौर पर रोक दिया गया है। कंपनी का कहना है कि टीके को लेकर उसकी मानक समीक्षा प्रक्रिया में ठहराव आया है। इस दौरान उसके सुरक्षा आंकड़ों की समीक्षा की जा रही है। एस्ट्राजेनेका ने हालांकि, टीका लेने वाले व्यक्ति में संभावित साइड इफेक्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। उसने इसे ऐसी संभावित बीमारी बताया है जिसका ब्योरा नहीं है। एस्ट्राजेनेका के प्रवक्ता ने इस टीके के अध्ययन पर अस्थाई रोक की पुष्टि की है। यह अध्ययन अमेरिका और अन्य देशों में चल रहा है। बहरहाल दो अन्य टीकों पर अमेरिका में बड़े पैमाने पर अंतिम चरण का परीक्षण चल रहा है। इसमें एक मोडेरना इंक और दूसरा फाइजर और जर्मनी की बायोएनटेक द्वारा किया जा रहा है। ये दोनों टीके अलग तरह से काम कर रहे हैं और इनके अध्ययन के तहत दो तिहाई के करीब स्वैच्छिक रूप से परीक्षण टीका लेने वालों को शामिल कर लिया गया है।