रोहतक। कोरोना संक्रमण को लेकर पीजीआईएमएस रोहतक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक में मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट, डायरेक्टर हेल्थ सर्विस, हरियाणा के सभी मेडिकल कालेज के डायरेक्टर समेत आला अधिकारियों ने विस्तृत चर्चा की। हेल्थ यूनिवर्सिटी रोहतक के वीसी ओपी कालरा ने बताया कि प्रदेश में अभी तक करीब 17 केस कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिनमें से ज्यादातर विदेश से आए हुए ही हैं। अगर कोरोना संक्रमितों की संख्या ज्यादा हो गई तो उस स्थिति में बचाव केे उपायों को लेकर बैठक में चर्चा हुई। कालरा ने बताया कि भगत फूलसिंह मेडिकल कालेज खानपुर और पीजीआई रोहतक में कोरोना वायरस की टेस्टिंग लैब बनाई गई हैं। इसके अलावा, नूंह और करनाल के अस्पतालों की लैब में भी टेस्टिंग की सुविधा के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि पीजीआई रोहतक में पहले केवल २४-25 वेंटिलेटर ही थे। अब और अधिक संख्या में वेंटिलेटर मंगाए गए हैं। इसके अलावा, आमजन के लिए एडवाइजरी और हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दी गई है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे भीड़ भरे क्षेत्रों व कार्यक्रमों में जाने से बचें।