रेडियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ नॉर्थ अमेरिका ने कोरोना COVID-19 से प्रभावित फेफड़े की पहली थ्री डी तस्वीर जारी की है। तस्वीर में साफ दिख रहा है कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज के फेफड़े चिकने और गाढ़ी बलगम (म्यूकस) से भर गया है। जिससे उसके फेफड़ों में हवा जाने के लिए कोई जगह ही नहीं बचती। इस कारण मरीज को सांस लेने में परेशानी होती है। तस्वीर में दिख रहे सफेद धब्बों को कोरोना वायरस का संक्रमण बताया जा रहा है।
उम्मीद: सीटी स्कैन के बाद तुरंत इलाज शुरू हो सकेगा इस थ्री डी इमेज के बनने के बाद चिकित्सक एक्स-रे और सीटी स्कैन से ऐसे मरीजों की बहुत जल्दी पहचान कर पाएंगे जो गंभीर रूप से संक्रमित हैं। इसके बाद उन मरीजों को एकांत वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा। कोरोना के वायरस शरीर में सबसे पहले श्वसन तंत्र को संक्रमित करता है। रेडियोलॉजिस्टों ने इन सफेद धब्बों को अपनी भाषा में इसे ग्राउड-ग्लास ओपेसिटी कहा है।